Haryanvi Actor Singer Vijay Verma Movie: हरियाणवी एक्टर व मॉडल विजय वर्मा की नई फिल्म ‘मेरी लाडो’ यूट्यूब पर से डिलीट

0
131
Haryanvi Actor Singer Vijay Verma Movie: हरियाणवी एक्टर व मॉडल विजय वर्मा की नई फिल्म ‘मेरी लाडो’ यूट्यूब पर से डिलीट
Haryanvi Actor Singer Vijay Verma Movie: हरियाणवी एक्टर व मॉडल विजय वर्मा की नई फिल्म ‘मेरी लाडो’ यूट्यूब पर से डिलीट

बेटी के बर्थडे पर रिलीज की थी फिल्म, आधे घंटे में ही हुई डिलीट
Haryanvi Actor Singer Vijay Verma Movie (आज समाज) चंडीगढ़: ‘मैडम बैठ बुलेरो में’ गाने से सुर्खियों में आए हरियाणवी एक्टर व मॉडल विजय वर्मा का तगड़ा झटका लगा है। उनकी नई फिल्म जिसा टाइटल था ‘मेरी लाडो’ यूट्यूब पर अपलोड करने के महज आधे घंटे में ही डिलीट हो गई। फिल्म के डिलीट होने पर एक्टर विजय वर्मा को दर्द छलका है। सोशल मीडिया पर लाइव आकर विजय वर्मा ने कहा कि मैंने कभी गंदा नहीं गाया, किसी का गलत नहीं किया, फिर भी उसकी फिल्म को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया।

विजय ने खुद कहा कि उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर फिल्म रिलीज की थी, लेकिन किसी को उनकी खुशी बर्दाश्त नहीं हुई। फैंस फिल्म ढूंढते रहे, लेकिन कुछ नहीं मिला। विजय ने कंपनी से बात की तो पता चला कि उनकी फिल्म के टाइटल की वजह से उसे कॉपीराइट की कंप्लेंट कर डिलीट करा दिया गया।

साफ-सुथरी फिल्म, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

विजय वर्मा ने कहा कि मेरी लाडो यह साफ-सुथरी फिल्म है। परिवार के साथ बैठकर इसे देख सकते हैं। फिल्म के जरिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है। इसीलिए मैंने बेटी के जन्मदिन पर इसे रिलीज किया था। कलाकारी को समर्पित मेरी पत्नी ने भी इसमें पूरा साथ दिया।

ट्रेलर रिलीज के समय क्यों नहीं लगाया कॉपीराइट एक्ट

विजय वर्मा ने कहा कि मेरी फिल्म से दिक्कत थी तो जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, तभी क्यों नहीं कॉपीराइट एक्ट लगाया। अगर दिक्कत थी तो तभी बता देते। फिल्म रिलीज होने के बाद क्यों कॉपीराइट लगाया गया। विजय वर्मा ने कहा कि एक गाना बनाने में कितनी मेहनत लगती है, ये सभी को पता है तो फिल्म बनाने में तो उससे कहीं ज्यादा और कई गुना मेहनत लगती है। अच्छी फिल्में आएंगी तो हरियाणा की इंडस्ट्री को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट