Haryana’s young man leads in saying Bharat Mata ki Jai – PM Modi: भारत माता की जय बोलने में हरियाणा का नौजवान सबसे आगे-पीएम मोदी

0
257

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और चुनावी रैलियों की संख्या में भी तेजी आ रही है। पीएम मोदी ने भाजपा के लिए चुनावी रैली संबोधित की। हरियाणा के गोहाना में रैली का आयोजन किया गया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करने पर कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगाता है। कांग्रेस वह बात करती है जो पाकिस्तान को अच्छी लगे। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया था। लेकिन आपने न गिला किया, न शिकवा किया। पूरी ताकत से हमारा साथ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय बोलने में हरियाणा का नौजवान सबसे आगे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जो जनता जर्नादन को ईश्वर न मानते हुए खुद को ही शहंशाह मानने लग जाते हैं, अहंकार में सातवे आसमान में पहुंच जाते हैं तो उनका वही हाल होता है जो हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में करके दिखाया है। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त से कांग्रेस और उनकी साथ मिलीभगत वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, जिसपर कोई दवा काम नहीं कर पा रही। पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है।