Haryana News: हरियाणा के स्टील मैन ने 30 किलो की महिलाओं और 60 किलो के नौजवानों को झूला दिया दांतों से झूला

0
195
हरियाणा के स्टील मैन ने 30 किलो की महिलाओं और 60 किलो के नौजवानों को झूला दिया दांतों से झूला
हरियाणा के स्टील मैन ने 30 किलो की महिलाओं और 60 किलो के नौजवानों को झूला दिया दांतों से झूला

Wrestler Vijender Singh, भिवानी : स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान विजेंद्र सिंह ने एक और कारनामा कर दिखाया है. बता दें कि अखिल भारतीय युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष विजेंद्र पहलवान ने इससे पहले भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वह अपने स्टंट्स के जरिए युवाओं में सामाजिक बुराइयों से दूर रहने, नशा मुक्त रहने और अपराध मुक्त रहने का आह्वान करते रहते हैं. वह निरंतर अपने कारनामों से युवाओं को प्रेरणा देने का काम करते हैं.

रविवार को किया 85वां शक्ति प्रदर्शन

अबकी बार उन्होंने 100 शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत वह विभिन्न तरीकों से स्टंट कर युवाओं को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने 85वां शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान पहलवान विजेंद्र सिंह ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने दांतों की देखभाल करने के लिए संदेश दिया. उन्होंने युवाओं से जंक फूड से दूरी बनाने की अपील की.

लोगों को झुलाया दांतों से झूला

उन्होंने 30 से 70 किलोग्राम तक की महिलाओं को अपने दांतों से झूला झुलाया और 60 किलोग्राम के युवकों को दांतों से उठाकर 50 मीटर तक दौड़ लगाने जैसे स्टंट को अंजाम दिया. उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव बताने वाले पंपलेट भी बाँटें. सब लोग उन्हें देखकर हैरान और उत्साहित नज़र आए. उन्होंने कहा कि नशा शरीर को अंदर से कमजोर करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी खत्म करता है. यह लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को आघात पहुंचाता है. मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर ही इनसे पीछा छुड़ाया जा सकता है.