हरियाणा के बेटों ने टोक्यो पैरालंपिक में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल

0
331

सीएम ने की पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि देने की घोषणा
गोल्ड मेडल विजेता मनीष नरवाल को मिलेंगे 6 करोड़
गोल्ड व सिल्वर पदक विजेताओं को मिलेगी क्रमश: 6 करोड़ रुपए व 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि व सरकारी नौकरी
फरीदाबाद के हैं दोनों खिलाड़ी
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
टोक्यो पैरालंपिक में मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल में हरियाणा के मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल और सिंहराज ने सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा के साथ-साथ भारत का नाम भी विश्व में रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपए और 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि व सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। मनोहर लाल ने कहा कि पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ी फरीदाबाद के हैं और उनकी इस उपलब्धि से न केवल जिलेवासी, बल्कि समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति के अनुसार पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह समान पुरस्कार, सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की विश्व में सराहना हो रही है और हरियाणा के खिलाड़ी विश्व मानचित्र पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। यह गर्व की बात है।