Haryana News: हरियाणा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बोली- विरोध की राजनीति करती है कांग्रेस

0
109
Haryana News: हरियाणा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बोली- विरोध की राजनीति करती है कांग्रेस
Haryana News: हरियाणा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बोली- विरोध की राजनीति करती है कांग्रेस

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डाली पोस्ट
Chandigarh News (आज समाज) चडीगढ़: हरियाणा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। किरण चौधरी ने कांग्रेस को सिर्फ विरोध की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की हार हो चुकी है। पहले हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा गया, यहां तक कि कमेटी बना दी।

लेकिन यह नहीं देखते कि पार्टी के अंदर फूट क्या थी। अंदर खाते किसने-किसको मारा। कैसे टिकट बंटवारा किया। जो असलियत पर तो नजर डालते नहीं। खाली खानापूर्ति करने के लिए कमेटी बना देते हैं और वह कमेटी कहती है कि वहां ईवीएम के इतने नंबर आए। किरण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसके माध्यम से उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोल।

कांग्रेस ने संविधान से छेड़छाड़ की

किरण चौधरी ने कहा कि जिस पार्टी के दिशा-निर्देश ना हो तो वह इस तरह करती है। लोगों को यह बताएं कि काम क्या करना है, तो ही लोग विश्वास करेंगे। खाली विरोध की राजनीति जब करते हैं, और वह भी बाबा साहेब अंबेडकर के ऊपर तो यह भ्रमित करने वाली है।

किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के लिए कभी कुछ नहीं किया। वह सामने आ चुका है। आज तक संविधान को कुछ नहीं हुआ। सच्चाई यह है कि संविधान के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो आर्टिकल 356 से कांग्रेस ने 87 बार छेड़छाड़ की है।

National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश