मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 अगस्त को करेंगे सम्मानित
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के ओलंपियन खिलाड़ियों को 17 अगस्त को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में सम्मानित किया जाएगा। रोहतक के डीसी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय ओलंपियन खिलाड़ी सम्मान समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एमडीयू परिसर स्थित फुटबॉल मैदान में पेरिस ओलिंपिक 2024 में भाग लेने वाले व पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। डीसी अजय कुमार ने समारोह स्थल पर आम जनता के बैठने के लिए लगाए जा रहे टेंट का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों व वीआईपी अतिथियों के लिए किए जा रहे भोजन की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने भोजन के लिए फुटबॉल मैदान की बजाय बास्केटबॉल कोर्ट में टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल को 8 सेक्टरों में बांटा जाएगा। समारोह में पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने वाले प्रदेश के सभी 25 खिलाड़ियों और उनके परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, अमन सहरावत, सरबजोत, स्वप्निल और हॉकी टीम के खिलाड़ी समेत सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। ओलिंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 17 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में पंडाल, विद्यार्थियों व आमजन की भागीदारी, पार्किंग, मंच, पेयजल, शौचालय व बिजली आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…