Haryana News : हरियाणा के इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

0
83
Haryana News : हरियाणा के इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
Haryana News : हरियाणा के इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंद्र ग्योंग को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरर्जेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था जोगिंद
बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी मांगी थी 20 करोड़ की रंगदारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के कैथल जिले के गांव ग्योंग के इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगिंद्र को दिल्ली पुलिस ने आज एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। जोगिंद्र ग्योंग पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं। उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था। जहां वह 2 साल से फर्जी पहचान पर व्यापार कर रहा था। जिसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया।

जोगिंद्र ग्योंग पर पुलिस ने घोषित किया था 1 लाख रुपए का इनाम

जोगिंद्र ग्योंग कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

भाई सुरेंद्र ग्योंग की मौत के बाद रखा अपराध की दुनिया में कदम

जानकारी के अनुसार कैथल के गांव ग्योंग का रहने वाला जोगिंद्र ग्योंग अपराध जगत का बड़ा चेहरा है। साल 2018 में उसके बड़े भाई सुरेंद्र ग्योंग करनाल के राहड़ा गांव में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। इसके बाद जोगिंद्र ने अपराध की दुनिया में पांव रखा और गहरी पैठ बना ली।

करनाल के जयदेव शर्मा की हत्या की

जोगिंद्र ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए करनाल के जयदेव शर्मा की हत्या कर दी, क्योंकि उसे शक था कि जयदेव ने पुलिस को उसके भाई के बारे में सूचना दी थी। इसके अलावा पानीपत में भी एक व्यक्ति की हत्या में उसका नाम आया था।

कैथल में दर्ज मामलों की पुन: जांच कर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

कैथल सीआईए पुलिस को इंटरनेट के माध्यम से जोगिंद्र की फिलीपींस में गिरफ्तारी की जानकारी मिली। वर्तमान में वह दिल्ली स्पेशल पुलिस की हिरासत में है। कैथल एसपी राजेश कालिया के अनुसार जल्द ही हरियाणा एसटीएफ उसे अपनी हिरासत में लेगी और कैथल में दर्ज मामलों की पुन: जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य