हिसार के उकलाना में सरकारी गेहूं के गोदाम में गेहूं की बोरियां मिली गीली
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार और फूड इंस्पेक्टर विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया। इनके साथ असिस्टेंट फूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फूड एंड सप्लाई सचिन को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यह कार्रवाई उकलाना में सरकारी गेहूं के गोदाम में गेहूं की बोरियां गीली मिलने पर की गई। ट्रक में सप्लाई के लिए जो बोरियां लोड की गई थी वह भी गीली मिली। इसकी जांच के लिए मंत्री खुद ट्रक में भी चढ़े। मंत्री ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों से कहा कि गरीबों का हक मार रहे हो, इससे बड़ा पाप क्या होगा।
मंत्री के पास पहुंची थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, उकलाना गोदाम से 25 दिसंबर को बरवाला क्षेत्र के राशन डिपो में गेहूं की सप्लाई भेजी गई थी। यहां के डिपो संचालकों ने गेहूं पर आपत्ति जता दी। उनका कहना था कि गेहूं गीला है। कई संचालकों ने तो इस गेहूं को डिपो पर उतरवाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मंत्री राजेश नागर से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद मंत्री राजेश नागर खुद गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने डिपो में भेजे जा रहे गेहूं की जांच की। जांच के दौरान मंत्री को नमीयुक्त गेहूं मिला।
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार