Haryana News: हरियाणा के बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया तगड़ा झटका,अब हर यूनिट पर देना होगा 47 पैसे एक्स्ट्रा चार्ज

0
290
हरियाणा के बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया तगड़ा झटका
हरियाणा के बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को दिया तगड़ा झटका

Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam,चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने तगड़ा झटका दिया है. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) द्वारा आधिकारिक पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि मौजूदा फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक लगाया जाएगा. इससे पहले यह 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक के लिए लगाया गया था.

ये होता है FSA

दरअसल, फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा लगाया जाता है. जो राशि अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने में खर्च की जाती है उसकी वसूली की एवज में यह लगाया जाता है. यदि दिसंबर 2024 तक FSA जारी रखा जाएगा, तो ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने लगभग 100 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे.

200 यूनिट पर आएगा इतना बिल

उदाहरण के तौर पर यदि कोई उपभोक्ता हर महीने 200 यूनिट की खपत करता है, तो हर यूनिट पर 47 पैसे के हिसाब से 94 रुपए उसके बिल में FSA के नाम पर जोड़ दिए जाएंगे. अगर आपका बिल इससे ज्यादा यूनिट का आता है, तो उसी के हिसाब से आपका बिल बन जाएगा. यदि 2 महीने में आपका बिजली का बिल आता है, तो आपको 400 यूनिट के कुल 188 रुपए FSA की एवज में अदा करने होंगे.