Mansi Lathar, जींद : खेल मैदान का जिक्र करें, तो हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर रहता है. यहां के छोरे ही नहीं बल्कि छोरियां भी अपनी मेहनत की बदौलत देश- दुनिया में हिंदुस्तान और हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुए पेरिस ओलम्पिक खेल है, जहां हिंदुस्तान ने 6 मेडल जीते थे, जिनमें से 4 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम रहें. इसके अलावा, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में भी हरियाणा के कई खिलाड़ी शामिल थे.
जॉर्डन के ओमान में आयोजित U- 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जींद जिले के लजवानां कलां की बेटी मानसी लाठर ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान और हरियाणा का गौरव बढ़ाया है. स्वर्ण पदक के लिए खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को एकतरफा मात देकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. इससे पहले मानसी लाठर ने U- 17 एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया था.
मानसी के पिता जयभगवान लाठर सांई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं. अपनी स्वेच्छा से ही उन्होंने CRPF से एएसपी के पद से रिटायरमेंट ली थी. वहीं, मानसी लाठर को भी पारिवारिक माहौल के हिसाब से बचपन से ही कुश्ती का शौक रहा है. उनके परिवार ने 4 राष्ट्रीय और 3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं. मानसी की माता सीमा लाठर भी कोच है, जो खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रही है.
मानसी लाठर के दादा फूलां नंबरदार ने कहा कि पोती खेल मैदान में देश- प्रदेश का नाम रोशन करें, यही सपना देखा था और हमारी बेटी लगातार इस सपने को पूरा कर परिवार में खुशियां भर रही है. हमने भी उसके खेल को निखारने के लिए हरसंभव प्रयास किया है. बेटी की सफलता पर हमें गर्व है और घर आने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…