Haryana’s Daughter Shefali Verma ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में शेफाली ने जड़ा दोहरा शतक

0
7
Haryana's Daughter Shefali Verma ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में शेफाली ने जड़ा दोहरा शतक
Haryana's Daughter Shefali Verma ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में शेफाली ने जड़ा दोहरा शतक

Shefali Verma,रोहतक : खेल मैदान की बात करें तो हरियाणा के छोरे ही नहीं बल्कि छोरियां भी अपनी बादशाहत की छाप छोड़ रही है. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां की बेटियां देश- दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. इसी कड़ी में सूबे की क्रिकेटर बेटी शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है.

शेफाली ने जड़ा दोहरा शतक

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए चौके- छक्कों से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का समां बांध दिया.

शेफाली वर्मा ने 113 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहले अपना शतक पूरा किया और उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी में 22 चौंके और 8 छक्के जड़ते हुए 205 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले आस्ट्रेलियाई महिला टीम की खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड ने 248 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था.

पापा ने दी थी ये सलाह

अपनी बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर पिता संजीव वर्मा ने कहा कि शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर वीरेंद्र सहवाग की यादें ताजा कर दी है. मैच से पहले जब हमारी बात हुई तो मैंने बेटी से कहा था कि निडर होकर बल्लेबाजी करना. एक भी गलत शॉट नहीं खेलना है, परिणाम अपने आप शानदार होगा. बेटी ने उसी अनुसार, खेल दिखाया और महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया.

संजीव वर्मा ने कहा कि मुझे बेटी से शतक की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर उम्मीद के विपरित प्रदर्शन कर दिखाया. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. हो सकता है, किसी दिन शेफाली ही इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दें. उन्होंने शेफाली को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर इसी तरह बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आप हिंदुस्तान का नाम रोशन करती रहें.

 

SHARE