Haryana News: हरियाणा के कांग्रेस विधायक ने अपनी की पार्टी के नेता पर साधा निशाना

0
191
Haryana News: हरियाणा के कांग्रेस विधायक ने अपनी की पार्टी के नेता पर साधा निशाना
Haryana News: हरियाणा के कांग्रेस विधायक ने अपनी की पार्टी के नेता पर साधा निशाना

बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल बोले- छाज तो बोले, अब छालनी भी बोलने लगी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता पर निशाना साधा। इंदूराज नरवाल उर्फ भालू ने असंध से पूर्व विधायक शमशेर गोगी के बयान ‘जीत का सेहरा बांधने वाले हार की जिम्मेदारी भी ले’ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इंदूराज नरवाल ने कहा कि छाज तो बोले, अब छालनी भी बोलने लगी।

विधायक ने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति के कारण नहीं हारी है। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमें अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए की कहा कमी रही। जिस कारण हम चुनाव हारे। हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस की हार एक बड़ा षड्यंत्र था। चाहे ईवीएम की 99 प्रतिशत बैटरी की बात हो, या पैसे के दम की बात हो, शराब की ताकत का इस्तेमाल किया गया।

किसानों की मांगों को पूरा करें सरकार

भाले ने कहा कि आज प्रदेश में भले ही बीजेपी की सत्ता हो, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी कांग्रेस का राज है। आज भी लोगो में बीजेपी के लिए कही भी जगह नहीं है। वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों के सवाल पर विधायक ने भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर बैठे है। वे एमएसपी गारंटी की मांग कर रहे है, पुराने मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सरकार किसानों की मांगों को पूरा करें।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सपा का आप को बिना शर्त सर्मथन