केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रहेंगे मौजूद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर लगातार तीसरी बार सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे पंचकूला में होंगी। बैठक में विधायक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चुनाव होने के बाद आज ही भाजपा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। मुख्यमंत्री के नाम पर किसी प्रकार का कोई विरोध न हो इस के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने गृहमंत्री अमित शाह व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है। यह दोनों नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे। भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल पंचकूला में होगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
सीएम पद के लिए नायब सैनी का नाम लगभग फाइनल है। बस बैठक में ऐलान होना बाकी है। वहीं पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व केंद्रीय मÞत्री राव इंद्रजीत भी सीएम बनने का दावा ठोक चुके है। पिछली बार की तरह सीएम के ऐलान के वक्त कोई परेशानी न हो इसलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है। सभी विधायकों को आज और कल चंडीगढ़ में ही रहने के लिए कहा गया है। इस बारे में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पार्टी के सभी विधायकों को निर्देश दिए थे।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि विस चुनाव नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है। वहीं सीएम फेस है। इसके अलाव केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी विज द्वारा सीएम का दावा ठोकने पर कह चुके है की पार्टी का सीएम फेस नायब सैनी ही है।
यह भी पढ़ें : Tamilnadu Rain: चेन्नई सहित कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी, रेल, सड़क, हवाई यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज बंद
Chandigarh News: ब्रेन स्ट्रोक एक ऐसी प्रमुख समस्या है जो लंबे समय तक दिव्यांगता और…
(Bhiwani News) भिवानी। आगामी 26 जनवरी को लेकर स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाले…
Chandigarh News: द स्माइल डिज़ाइनर्स, एक प्रमुख लग्ज़री मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक जो अपने उन्नत उपचार…
(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव बीरण के ग्रामीणों ने पीएचसी बीरण की एक महिला…
(Bhiwani News) भिवानी। सिलिकोसिस और दमा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद…
Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर में मेयर पद के चुनाव को लेकर एक तरफ़ जहाँ आम…