Haryana News: हरियाणा के सीआईडी चीफ को आज मिलेगा राष्ट्रपति पदक

0
125
Haryana News: हरियाणा के सीआईडी चीफ को आज मिलेगा राष्ट्रपति पदक
Haryana News: हरियाणा के सीआईडी चीफ को आज मिलेगा राष्ट्रपति पदक

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आईपीएस सौरभ सिंह
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हरियाणा गुप्तचर विभाग के प्रमुख एडीजीपी सौरभ सिंह को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित जाएगा। वर्ष 2018 में उन्हें बेहतर अनुसंधान कार्य और सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वह फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर, सिरसा, रोहतक व जींद में एसपी, गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर और ट्रैफिक एसपी रह चुके हैं।

8 अधिकारियों को मिलेगा पुलिस मेडल

हरियाणा पुलिस में सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में गुरुग्राम में तैनात डीएसपी इंद्रजीत सिंह, चरखी दादरी में तैनात इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह, पुलिस एकेडमी मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर विपिन कुमार, पंचकूला में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह, करनाल में तैनात सब इंस्पेक्टर रणबीर, हिसार में तैनात सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, पंचकूला में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार और सीआईडी हेडक्वार्टर में तैनात एएसआई जगतार सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन लोगों से साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी परेशानी