अमेरिका के कोलोराडो में चल रही है अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले सुमित ने अमेरिकी बॉक्सर को दी मात
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत के रहने वाले सुमित ने अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अमेरिका के बॉक्सर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। यह चैम्पियनशिप अमेरिका के कोलोराडो में चल रही है। इस चैम्पियनशिप का समापन 5 नवंबर को होगा। सुमित ने मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। सुमित के मेडल जीतने पर परिवार में खुशी का माहौल है। चैम्पियनशिप कई देशों के बॉक्सरों ने हिस्सा लिया। सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मैच से ही अपनी जीत का सिलसिला शुरू कर दिया था। पहले मैच में ही सुमित ने जीत हासिल की। दूसरा मैच जर्मनी के साथ था, उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की। तीसरा मैच अमेरिका के साथ खेला गया और उसमें भी सुमित ने जीत हासिल की।

चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। यह मैच काफी करीबी रहा। कड़े मुकाबले में सुमित को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया। जिसमें सुमित ने 2 देशों को हराकर जीत हासिल की। सुमित का एक जुड़वा भाई भी है, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है। सुमित दमन और दीव के एक कॉलेज से आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं। जब वे 8 साल के थे और सातवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में जाना शुरू किया था। अब सुमित रोहतक में साईं स्पोर्ट्स एकेडमी से अपने आगामी खेल की तैयारी कर रहे हैं।

पिता सीआरपीएफ व माता हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर

सुमित के परिवार वालों की अगर बात करें तो। इनकी माता हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। अभी उनकी पोस्टिंग पानीपत महिला थाने में है। सुमित के पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल उनकी ड्यूटी हैदराबाद के एयरपोर्ट पर है। उनके पिता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस में सैलजा का बढ़ सकता है कद