Haryana News: हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए

0
133
Haryana News: हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए
Haryana News: हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए

मैं डिप्रेशन में हूं, पति राक्षस, झूठी एफआईआर कराई: स्वीटी बूरा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति दीपक हुड्डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। बॉक्सर स्वीटी बूरा ने गत दिवस प्रेस कांफे्रस करते हुए पति दीपक हुड्डा पर जमकर हमला बोला। स्वीटी बूरा ने कहा कि वह दीपक के साथ नहीं रहना चाहती। उसे बस तलाक चाहिए। दीपक की प्रताड़ना से मैं डिप्रेशन में हूं।

दीपक ने मेरे परिवार पर संपत्ति हड़पने के झूठे आरोप लगाए। उसने मेरा प्लाट अपने नाम करा लिया और उस पर 80 लाख रुपए का लोन लिया। मुझे विश्वास में लेकर गारंटर बना दिया। वहीं स्वीटी के वकील ने कहा कि दीपक हुड्डा ने वीडियो दिखाकर दावा किया कि स्वीटी के अवैध संबंध हैं। हमने उनसे कहा कि अगर ऐसा है तो फिर तलाक ले लो। उसके पास मारपीट से जुड़े कोई एविडेंस नहीं हैं।

मेरा बदला भगवती मां लेगी

मारपीट से तंग आकर मैंने हिसार एसपी को कहा था कि मुझे बस तलाक चाहिए। दीपक ने मुझ पर झूठी एफआईआर करा दी। अधिकारियों से मुझ पर दबाव बनाया। मुझे घंटों थाने में बैठाकर रखते हैं। मैं डिप्रेशन में हूं। मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए। मैं भिखारी नहीं हूं। मुझे उस राक्षस से छुटकारा चाहिए। दीपक ने जो मेरे साथ किया, उसका बदला भगवती मां लेगी। हम इस मामले में रोहतक एसपी से मिलेंगे।

एक धेला भी नहीं था दीपक के पास

स्वीटी ने कहा कि हमारे बीच पैसों का लेन-देन हुआ है, लेकिन वह वापस भी किए। दीपक हुड्डा टैक्स चोरी कर रहा था, यह बात उसने किसी को नहीं बताई। दीपक ने जो पैसे हमारे खाते में डलवाए, वह वापस भी ले लिए। मेरे पापा इतने पढ़े-लिखे नहीं थे, वह ब्लाइंड फेथ करते थे। दीपक जो ट्रेनर या किसी दूसरे को सैलरी के बहाने मेरे परिवार के अकाउंट में पैसे डालता था, उसका टैक्स भी हम भरते थे। उसने हम पर दूसरा इल्जाम संपत्ति हड़पने का लगाया। जब मैंने उस इंसान का हाथ पकड़ा तो उसके घर में टॉयलेट तक नहीं था। कोई पुश्तैनी संपत्ति तक नहीं थी। एक धेला भी नहीं था, फिर मैं संपत्ति कैसे हड़प सकती थी।

बैंक से प्लाट पर लिया 80 लाख का लोन

मेरे खिलाफ रोहतक में बिना किसी जांच के केस दर्ज किया गया। मैं प्लाट के बारे में बताती हूं। उसने कहा कि धोखे से मेरा प्लाट अपने नाम करा लिया। प्लाट आज भी उसी के नाम पर है। आधा प्लाट उसके और आधा मेरे नाम पर है। मैंने यह प्लाट शादी से पहले 2018 में खरीदा था। बतौर पत्नी मैंने उसकी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं जताया। उससे 100 रुपए तक नहीं लिए। मैंने वह प्लाट लिया तो सारी ट्रांजैक्शन मेरे खाते से हुई। बैंक से प्लाट पर 80 लाख का लोन ले लिया। मुझे गुड फेथ में साइन कराकर गारंटर बना दिया। असली धोखा उसने किया। मेरे पास इसके सभी डॉक्यूमेंट्स हैं।

तलाक मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

स्वीटी ने आगे कहा कि मैंने एसपी को शिकायत देने से पहले दीपक को कहा कि हम इतने साल एक साथ इकट्ठा रहे हैं। मैंने कहा था कि मुझे तलाक दे दो। मुझे फूटी कौड़ी नहीं चाहिए। दीपक ने कहा कि मैं तलाक नहीं दूंगा। जान से मार दूंगा। इसके बाद मैंने हिसार के एसपी को शिकायत दी।

दहेज में मांगी ढाई करोड़ की मर्सिडीज

हमारी शादी का 21 दिन का टाइम था। वह शादी के 4 दिन पहले से ही दहेज मांगने लगे। उस वक्त दीपक ने ढाई करोड़ की मर्सिडीज मांगी थी। मैंने शिकायत में भी पूरी बात नहीं बताई कि बदनामी न हो। इसके बावजूद उसने झूठी शिकायत दी। उसने उच्च अधिकारियों से मिलकर मेरे खिलाफ रोहतक में एफआईअर कराई।

तथ्य बदलकर मेरे खिलाफ एफआईआर कराई

दीपक ने मेरे परिवार पर झूठे आरोप लगाए। बहन के बारे में झूठ कहा कि वह 2 बैग लेकर गई। उसने कहा कि चाकू से मैंने उसका सिर फोड़ दिया। मैं पागल हूं, जो चाकू से उसका सिर फोड़ूंगी। चाकू से तो घाव होते हैं। वह मेडिकल रिपोर्ट कहां है? मेरे खिलाफ दबाव बनाने के लिए तथ्य बदलकर एफआईआर कराई। वह चाहता है कि उसे तलाक न देना पड़े। मैं घटिया राक्षस के साथ जिंदगी भर रहूं।

चंडीगढ़ से लौटते समय की मारपीट

गोल्ड जीतने पर दीपक एयरपोर्ट पर आया, लेकिन मैं वहां कुछ नहीं बोल सकी। मैं बदनामी नहीं कराना चाहती थी। चुनाव से पहले हम चंडीगढ़ में सीएम से मिलकर आ रहे थे। रास्ते में उसने मेरे साथ गाड़ी में भी मारपीट की। गाड़ी में गला भी दबाया। मैं तब जान बचाने की भीख मांगती रही।

2022 में मैंने सुसाइड की कोशिश की 

स्वीटी ने कहा कि 2022 में मैंने सुसाइड की कोशिश की थी। मैं उससे परेशान हो गई थी। इसके बावजूद घरवालों के दबाव की वजह से मैं उसके साथ रही। घरवालों ने कहा कि आदमी सुधर जाता है। हजारों पंचायतें हुईं। उनमें हमेशा मुझे बोला जाता था कि मैं कुछ न कहूं। खाते-पीते टाइम भी मेरे साथ मारपीट करता था। चुनाव के बाद भी मेरे साथ मारपीट की गई। उसके बाद भी मैंने सुसाइड की कोशिश की। इसके बाद घरवालों ने कहा कि तू मर गई तो हमारे पास क्या रहेगा। चुनाव से पहले मुझे ये कहकर भेजा था कि पंचायत और उसके दोस्तों ने भरोसा दिलाया कि अगर वह अब मारपीट करेगा तो आपसी सहमति से तलाक दे देगा।

मैं जमानत पर बाहर, दीपक खुलेआम बाहर घूम रहा

स्वीटी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी से गुहार लगा रही हूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है। सीएम ने भरोसा दिया था कि 28 मार्च तक सेशन है, उसके बाद आपसी सहमति से तलाक हो जाए, ऐसी कोशिश करेंगे। अब मुझे टॉर्चर किया जा रहा है। घंटों पुलिस थाने में बैठाया जा रहा है। मैं डिप्रेशन में हूं। मुझे अस्पताल से बुलाया जा रहा है। आज मैं जमानत पर बाहर हूं। मेरा केस डेढ़ महीने पहले हो चुका, इसके बावजूद दीपक हुड्डा खुलेआम बाहर घूम रहा है। जिन केसों को महीनों तक कोई नहीं पूछता, उसमें मुझे गिरफ्तार किया गया।

मेरी मौत के जिम्मेदार दीपक हुड्डा और हिसार का एसपी होंगे

अगर मैं मर जाती हूं, कोई अटैक आता है, एक्सीडेंट होता है तो मेरी मौत का कारण दीपक हुड्डा और हिसार का एसपी होगा। हिसार के एसपी को मैंने डेढ़ महीने पहले शिकायत दी थी। मैंने एसपी को कहा था कि मुझे सिर्फ तलाक चाहिए और कुछ नहीं चाहिए। अब रोहतक और हिसार के उच्च अधिकारी मिलकर मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं और डिप्रेशन में चली जाऊं।

मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए

जिस केस की जांच हो चुकी, उसे ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बारे में मुझे कुछ नहीं बताया गया। मुझ पर झूठे केस में दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। मेरा कसूर इतना है कि मैंने दीपक हुड्डा पर अंधा विश्वास किया। उसने बिना मां-बाप का बच्चा बोलकर गुमराह किया। मैं ये चाहती हूं कि मुझे जल्द दीपक हुड्डा से तलाक दिलाया जाए। मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए। मैं न्याय चाहती हूं।