हरियाणा के भजन गायक राजू हंस को शाल देकर किया सम्मानित

0
826
अशोक शर्मा, समालखा:
रघुनाथ मंदिर मॉडल टाउन समालखा मे भव्य श्री गणेश महोत्सव में आज मुख्य अतिथि समाज सेवी संजय बेनीवाल और अति विशिष्ट अतिथि हकीकत राय मल्होत्रा ने हरियाणा के भजन गायक राजू हंस को शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय बैनीवाल ने कहा गणेश हिन्दुओं के आदि आराध्य देव है।हिन्दू धर्म में गणेश को एक विशष्टि स्थान प्राप्त है। कोई भी धार्मिक उत्सव हो,यज्ञ,पूजन इत्यादि सत्कर्म हो या फिर विवाहोत्सव हो, निर्विध्न कार्य सम्पन्न हो इसलिए शुभ के रूप में गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है। कार्यक्रम में भजन गायक राजू हंस ने सुंदर सुंदर भजन गाकर झूमने पर मजबूर कर दिया।इससे पहले रघुनाथ मंदिर सभा और श्रीगणेश महोत्सव कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि संजय बेनीवाल और हकीकत राय मल्होत्रा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार गर्ग, राजेंद्र टंडन, विकास साहू, बलवंत मल्होत्रा, इंद्र लाल कुमार, राजेश नारंग, विनोद निरंकारी, विनोद मलहोत्रा व पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा मौजूद रहे।