Haryana’s Anuj Nehra is the first, head constable’s daughter Jyoti in the third place in UPSC exam: यूपीएससी परीक्षा में हरियाणा की अनुज नेहरा प्रथम, हेड कांस्टेबल की बेटी ज्योति रही तीसरे स्थान पर

0
481

न ई दिल्ली। यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित किए।यूपी के लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पानीपत के अनुज नेहरा प्रथम स्थान पर रहे। दूसरेस्थान पर गुड़गांव की संगीता राधव तीसरा स्थान ज्योति शर्मा, चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिहरे और पांचवे स्थान पर कर्मवीर केशव रहे।

इसमें हरियाणा के पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉप किया। जबकि मथुरा की ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ज्योति वर्तमान में अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर ब्लॉक में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं। अनुज नेहरा के पिता अश्वीर सिंह सेना में हवलदार थे और अब सेवानिवृत हैं। उनकी मां गृहणी हैं। वहीं ज्योति के पिता देवेंद्र कुमार शर्मा पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे हैं। ज्योति अपनी मेहनत और लगन सेअपना परचम लहाराया। ज्योति ने पहले स्नातक की पढ़ाई लखनऊ के आईटीपीजी कालेज सेकी और पीसीएस की परीक्षा पहले ही प्रसास में पास कर बीडीयो बनीं। लेकिन उन्होंने यहीं रुकना मुनासिब नहीं समझा और फिर से तैयारी की और 2018 की पीसीएस परीक्षा में बैंठी और ज्योति ने पीसीएस में तीसरा स्थान प्राप्त कर एसडीएम बनी हैं।