Panipat News: हरियाणा के अमन सेहरावत सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद कायम

0
116
हरियाणा के अमन सेहरावत सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद कायम
हरियाणा के अमन सेहरावत सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद कायम

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के रेसलर अमन सेहरावत पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में हार गए हैं। उन्हें जापान के पहलवान ने 10-0 से पटखनी दी। अब उनके पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका है। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 57 किलोग्राम वर्ग में अल्बेनिया के पहलवान को 12-0 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, मैक्डोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 21 वर्षीय अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष पहलवान हैं। इसके अलावा रेसलर अंशु मलिक अपना पहला मुकाबला हार गई हैं। उन्हें मेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस 7-2 से मात मिली। अंशु 57 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती का मुकाबला खेल रही थीं। वह ओपनिंग बाउट में क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाईं।

अंशु मलिक हारीं, रेपचेंज राउंड से मेडल की उम्मीद बरकरार

अंशु मलिक भले ही पहला ही मैच हार गई हैं, लेकिन उनके मेडल जीतने की उम्मीद अब भी कायम है। कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेपचेज राउंड खेला जाता है। कुश्ती के इवेंट में जो खिलाड़ी फाइनल में पहुंचते हैं, उनसे हारने वाले खिलाड़ियों को रेपचेज राउंड में मौका दिया जाता है। रेपचेज राउंड जीतने वाले पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है।