क्वार्टरफाइनल में 11-0 से जीते
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा की रेसलर अंशु मलिक अपना पहला मुकाबला हार गई हैं। उन्हें मेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस 7-2 से मात मिली। अंशु 57 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती का मुकाबला खेल रहीं थी। वह ओपनिंग बाउट में क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। हालांकि अंशु मलिक भले ही पहला ही मैच हार गई हैं, लेकिन उनके मेडल जीतने की उम्मीद अब भी कायम है। कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल के लिए रेपचेज राउंड खेला जाता है। कुश्ती के इवेंट में जो खिलाड़ी फाइनल में पहुंचते हैं, उनसे हारने वाले खिलाड़ियों को रेपचेज राउंड में मौका दिया जाता है। रेपचेज राउंड जीतने वाले पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है। झज्जर के रेसलर अमन सेहरावत पेरिस ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में मैक्डोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से हराया। 21 वर्षीय अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष पहलवान हैं। थोड़ी देर में उनका क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है। वहीं झज्जर की रहने वाली गोल्फर दीक्षा डागर का ओलिंपिक में मुकाबला जारी है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.