आज समाज डिजिटल, Haryana Zila Parishad Result: हरियाणा की सीएम सिटी करनाल में मतगणना (Haryana Zila Parishad) के दौरान जमकर हंगामा हुआ। यहां घरौंडा के राजकीय स्कूल में मतगणना चल रही थी। लेकिन मतगणना के बाद जब हारने वाला उम्मीदवार व जीतने वाला उम्मीदवार बाहर आया तो चुनाव की हार जीत को लेकर दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए पुलिस कर्मचारियों के साथ भी धक्का मुक्की की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक घरौंडा के वार्ड नंबर 3 के 2 ब्लॉक समिति के उम्मीदवार थे। इसमें एक उम्मीदवार की हार हो गई।  (haryana zila parishad results) लेकिन हार जीत के बाद दोनों उम्मीदवार काउंटिंग केन्द्र से बाहर निकले तो दोनों पक्षों में पुरानी किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में पक्षों में जमकर लात घूसे चले।

वहीं इस दौरान जब पुलिस ने दोनों पक्षों को लड़ते हुए एक दुसरे से अलग किया तो हारे हुए उम्मीदवार ने आरोप लगाते हुए ह कहा कि वह BJP का कार्यकता है और वार्ड नंबर 3 से ब्लॉक समिति के लिए उम्मीदवार था। इसी बात से दूसरे पक्ष के लोग उससे खुंदक खाए बैठे थे। जिसके चलते काउंटिंग खत्म होने के बाद उसके साथ मारपीट की।

मतगणना केंद्र के बाहर हुई इस झड़प ने पुलिस प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोलकर रख दी। इस विवाद ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। SP गंगा राम पूनिया के नेतृत्व में मतगणना केंद्रों पर तैनात पुलिस सुरक्षा के दावे CM सिटी में खोखले नजर आए। (haryana zila parishad 2022 results)

हालांकि झंडगा होते देख घरौंडा थाना के SHO दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को एक दूसरे से दूर किया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की हुई। पुलिस इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को घरौंडा थानें ले जाया गया। वहीं झगड़े की सूचना मिलते ही SDM प्रदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : अब पता चला कि महिलाओं के कपड़े में क्यों भागे थे रामदेव… विवादास्पद बयान के बाद टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने किया ट्वीट

ये भी पढ़ें : बाबा रामदेव का शर्मनाक बयान, बोले- महिलाएं बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हैं, साथ में बैठी थी पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में धक्का मुक्की, जमीन पर गिरे दिग्विजय सिंह, ऊपर चढ़े कार्यकर्ता, वीडियाे वायरल

ये भी पढ़ें : Haryana Zila Parishad Result 2022 : जानिए किस जिले से कौन सा प्रत्याशी कितनी वोटों से जीता

Connect With Us: Twitter Facebook