18वां हरियाणवीं रागनी कम्पीटिशन 16 को
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद द्वारा 12 वां सर्कल कबड्डी कप शुक्रवार 15 नवंबर को व 18वां धाकड़ हरियाणवीं रागनी कम्पीटिशन शनिवार 16 नवंबर को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, प्रधान महेश श्योकंद, महासचिव देवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय दहिया ने बताया कि हरियाणा युवा संघ प्रत्येक वर्ष सर्कल कबड्डी कप का आयोजन करता आ रहा है।
इस बार 12वां सर्कल कबड्डी कप दशहरा मैदान फरीदाबाद में शुक्रवार 15 नवम्बर को सुबह 9 बजे हवन के बाद प्रारंभ होगा। इस सर्कल कबड्डी कप में पहला ईनाम 1 लाख 1 हजार रुपए का, दूसरा ईनाम 71000 रुपए का, तीसरा ईनाम 41000 रुपए का, चौथा ईनाम 21 हजार रुपए का रखा गया है। क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों को 5100-5100 रुपए दिए जाएगे।
बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को दी जाएगी मोटरसाइकिल
वहीं बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को मोटरसाईकिल भेंट की जाएगी। इस बार हरियाणा एवं पंजाब की लड़कियों का एक मैच ओपन का होगा। जिसमें पहला ईनाम 31 हजार व दूसरा ईनाम 21 हजार का रखा गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा