- विभिन्न विभागों के अधिकारीयों व पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर किया योग
- जीवन में नशा ना करने की शपथ भी ली
Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Yoga Aayog, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली में योग प्रोटोकॉल अभ्यास शिविर का समापन किया गया।
आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने बताया की योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशि बाला के दिशा निर्देशानुसार 9 से 11 जून तक तीन दिवसीय किया गया। जिसमें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले प्रोटोकॉल का नियमित रूप से तीन दिनों तक अटेली ब्लॉक के सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न गावों के सरपंच, पंच व अन्य निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, एन.सी.सी. के कैडेट्स व जन साधारण ने इस प्रशिक्षण शिविर में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ. दिनेश कुमार, पवन कौशिक व मास्टर लालचन्द ने भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत की।
आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने उपस्थित जनसमूह को 45 मिनट योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया तथा योग के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने बताया कि 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो 21 जून को मनाया जाएगा, उसके पूर्व हरियाणा योग आयोग व हरियाणा आयुष विभाग के तत्वावधान में जिला महेंद्रगढ़ के अटेली मंडी में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का अभ्यास करवाया गया जो कि नियमित 58 दिन से हरियाणा में और दूसरी जगह भी हो रहे हैं।
जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न स्थानों पर योग की कक्षाएं चलाई जा रही हैं जिनमे बंसी सिंह पार्क, राधा कृष्ण पार्क, सुभाष पार्क, महेंद्रगढ़, सीहमा, नीजामपुर, नांगल चौधरी, सतनाली, अटेली, कनीना व सैलुनी में तथा जिले की सभी योग शालाओं में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में लग रही हैं। हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा यह कार्यक्रम 21 जून तक महेंद्रगढ़ के हर गांव कस्बे व ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है व भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों, जनसभाओं व रैलियों द्वारा लोगों को योग के बारे में जागृत किया जा रहा है।
पवन कौशिक ने उपस्थित योग साधकों को योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का मूल अंग है, योग प्राचीन प्रमाणित भारतीय संस्कृति की पद्धति है जो स्वस्थ रहने के लिए दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा अपनाई जा रही है।योग हमारे ऋषि-मुनियों व सन्यासियों द्वारा बताई गई एक दिव्य पद्धति व औषधि है जिससे कि हम शैतायु व निरोगी जीवन जी सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता देने पर यह पद्धति और भी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है, और घर-घर योग पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर शिविरों का आयोजन कर लोगों को योग के बारे में जागरूक कर रही है।
उन्होंने योग के सूक्ष्म आसन, मेरुदंड, पेट, ग्रीवा, कंधे, घुटने, कमर के अभ्यास व ध्यान, धारणा आदि योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास कराया तथा उपस्थित साधकों को सात्विक व संतुलित आहार खाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पवन कौशिक ने उपस्थित साधकों को जीवन में नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई।
इस कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉ. दिनेश कुमार, पवन कौशिक, अमित कुमार, अतर सिंह, पंचायत कार्यालय से अनिल कुमार, विपिन, सविता देवी, पतंजलि योगपीठ से लालचंद व राजेंद्र कुमार, पुलिस विभाग से अनिल कुमार, सुनील कुमार, विकास, महिला महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय से एन.सी.सी. कैडेटस, विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी, सरपंच व पंच, बच्चे व अन्य गणमान्य तथा काफी संख्या में आम जन ने योग के प्रोटोकॉल का पूरा अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने रक्तदान शिविर में बना रिकार्ड
Connect With Us: Twitter Facebook