सर्वखाप ने सम्मानित किया, रेसलर बोलीं- मेरी लड़ाई खत्म नहीं बल्कि अब शुरू हुई है
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर डिस्क्वालिफाई हुईं हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को आज रोहतक में सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। सर्वखाप का पहला गोल्ड मेडल विनेश को मिला है। अब तक किसी को भी सर्वखाप का गोल्ड मेडल नहीं मिला है। इसके लिए सर्वखाप ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। यहां विभिन्न खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सर्वखाप के गोल्ड मेडल से सम्मानित होने के बाद विनेश ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा परिवार और प्रदेश के सभी लोग मेरे साथ खड़े हैं। इसे देखकर लग रहा है कि अभी मेरी लड़ाई खत्म नहीं, बल्कि अब शुरू हुई है। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई घोषित होने के बाद सर्वखाप ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया था। इसे लेकर विभिन्न खापों की बैठक हुई थी। इसके बाद तय हुआ कि विनेश के जन्मदिन यानी 25 अगस्त हो उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…