Haryana News: हरियाणा की रेसलर विधायक विनेश फोगाट को मिलेंगे 4 करोड़ रुपए

0
108
Haryana News: हरियाणा की रेसलर विधायक विनेश फोगाट को मिलेंगे 4 करोड़ रुपए
Haryana News: हरियाणा की रेसलर विधायक विनेश फोगाट को मिलेंगे 4 करोड़ रुपए

कांग्रेस की एमएलए ने हरियाणा सरकार के आॅफर को स्वीकारा, सीएम ने रेसलर को दी थी 3 चॉइस
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनी रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार 4 करोड़ रुपए का कैश अवॉर्ड देगी। विनेश फोगाट ने सरकार के आॅफर को स्वीकार कर लिया है। सीएम नायब सैनी ने विनेश फोगाट को 3 चॉइस दी थी जिसमें सरकारी नौकरी या प्लाट या 4 करोड़ कैश। कैश अवॉर्ड को लेकर विनेश फोगाट का सहमति का पत्र खेल विभाग को मिल चुका है। उन्हें राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबला खेलने से पहले बाहर हो गई थी विनेश, सीएम सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान देने का किया था ऐलान

बता दें कि विनेश 2024 के पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं। हालांकि 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं। जिसके बाद सीएम नायब सैनी ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था।

विधानसभा में उठाया था विनेश ने मुद्दा

हालांकि जब कुछ नहीं मिला तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने घोषणा की थी। 8 माह बीत गए लेकिन कुछ नहीं मिला। जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य की 2019 की कैश अवॉर्ड की खेल पॉलिसी के अनुसार विनेश को सरकारी नौकरी या एचएसवीपी का प्लाट या 4 करोड़ का कैश अवॉर्ड में से कोई एक विकल्प चुनने का आॅफर दिया था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश से मंडियों में पड़ा गेहूं भीगा, फतेहाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत