Haryana News: रिश्वत के आरोपों से घिरी हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को पद से हटाया

0
83
Haryana News: रिश्वत के आरोपों से घिरी हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को पद से हटाया
Haryana News: रिश्वत के आरोपों से घिरी हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष को पद से हटाया

महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार जारी किए आदेश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया गया है। सोनिया अग्रवाल पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। गत 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार किया था।

एसीबी की टीम ने पहले हिसार से कुलबीर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद सोनीपत पहुंचकर सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सोनिया की गिरफ्तारी के करीब 25 दिन बाद सरकार ने उसे पद से हटाया है। इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार की ओर से आदेश जारी हो गए हैं।

विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी

गौरतलब है कि जींद के जुलाना के रहने वाले जेबीटी टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। मामला महिला आयोग के पास पहुंचा। जिसकी सुनवाई महिला आयोग की उपाध्यक्ष के तौर पर सोनिया अग्रवाल के पास आ गई। टीचर ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को सोनीपत में सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान सोनिया अग्रवाल के पीए और ड्राइवर कुलबीर निवासी हांसी (हिसार) ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। टीचर ने इसकी शिकायत एसीबी को की थी।

ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई