Haryana News: रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार

0
109
Haryana News: रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार
Haryana News: रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार

टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप, उपाध्यक्ष के पीए से राशि बरामद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष के साथ उनके पीए के भी हिसार से टीम ने गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पीए से रिश्वत की एक लाख रुपए की राशि भी बरामद की है।

आरोप है कि हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया और उनके पीए कुलबीर ने यह रुपए टीचर और उसकी पुलिसकर्मी पत्नी का विवाद निपटाने के बदले में लिए है। एसीबी की टीम को शक है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थी। कुलबीर हिसार में अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चलाता है। वह हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुका है।

यह है मामला

दरअसल, जींद के जुलाना के रहने वाले टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। 12 दिसंबर को सोनीपत में सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान कुलबीर ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। इसके बाद ट्रैप लगाकर हिसार के हांसी से कुलबीर को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, कुलबीर ने रुपए लेने के बाद सोनिया अग्रवाल को फोन कर कहा कि मामला टीचर के फेवर में करना है। इसके बाद एसीबी ने सोनिया को सोनीपत के खरखौदा से पकड़ लिया।

ऐसे हुई सोनिया और कुलबीर की मुलाकात

सोनिया अग्रवाल 6 महीने पहले हिसार में महिला थाने का निरीक्षण करने के लिए आई थीं। तब उनकी मुलाकात कुलबीर से हुई। कुलबीर ने सोनिया अग्रवाल पर इंप्रेशन जमाने के लिए कई सवाल पूछे। वह सोनिया अग्रवाल के पीछे हिसार के वन स्टॉप सेंटर भी पहुंच गया। यहां दोनों के मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गए। भरोसा बढ़ता गया और सोनिया ने कुलबीर को अपना ड्राइवर रख लिया। इसके बाद वह सोनिया के पीए का काम देखने लगा।

एसीबी को शक है कि सोनिया अग्रवाल को कुलबीर ही पैसे कमाकर देता था। सोनिया केसों की सुनवाई के दौरान इस तरह पेश आती थी, जैसे विवाद काफी बड़ा हो। वह अधिकतर महिलाओं से जुड़े केसों में सेटलमेंट के नाम पर पैसों की उगाही करती थी। कुलबीर के जरिए ही पूरा गेम खेला जाता था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, हिसार रहा सबसे ठंडा