Welcome New Year: साल 2025 में हरियाणा को मिलेगा पहला एयरपोर्ट

0
109
Welcome New Year: साल 2025 में हरियाणा को मिलेगा पहला एयरपोर्ट
Welcome New Year: साल 2025 में हरियाणा को मिलेगा पहला एयरपोर्ट

फरवरी में कराया जाएगा सीईटी
Welcome New Year (आज समाज) चंडीगढ़: नए साल का आगाज हो गया है। हर कोई नए साल के जश्न में डूबा है। रात्रि 12 बजे से शुरू हुआ नए साल का जश्न आज पूरा दिन जारी रहेगा। सभी लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया है। वहीं आज से शुरू हुए नए साल में प्रदेश के अंदर बहुत से बदलाव भी होने जा रहे है। प्रदेश को इस साल में बहुत कुछ मिलने वाला भी है। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे है कि इस साल में प्रदेश में क्या-क्या बडेÞ बदलाव होने है।

आठ निगमों को मिलेगा नया मेयर

प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव होने वाले है। नए साल के शुरू में ही निकाय चुनाव की जंग होगी। इसके लिए जहां राज्य चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जारी रखा है। वहीं, सभी राजनीतिक दलों ने भी इन चुनावों के लिए अपनी तैयारियां जारी रखी हुई है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनावी तारीखों के ऐलान के भी कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 8 नगर निगमों में जल्द चुनाव होने वाले हैं, जिनमें से 4 निगमों को रिजर्व कर दिया गया है।

जल्द सीईटी एग्जाम होगा

हरियाणा में इस साल युवाओं की मांग को देखते हुए सीईटी का आयोजन किया जाएगा। इसके फरवरी में होने के आसार हैं। सीएम नायब सैनी सीईटी के संशोधित मसौदे को अपनी कैबिनेट में मंजूरी दे चुके हैं, जिसके बाद अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इसके आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है। सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी सरकार करने जा रही हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी।

नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश होगा हरियाणा

साल 2025 तक हरियाणा में नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। साथ ही स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बच्चों की शिक्षा में विस्तार पर पूरा फोकस दिया जाएगा। यह बदलाव फरवरी से सूबे के स्कूलों में देखने को मिलेगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ने दावा किया है कि 12 जनवरी को सूबे में नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। साथ ही स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बच्चों की शिक्षा में विस्तार पर पूरा फोकस दिया जाएगा।

बोर्ड, निगमों में अध्यक्षों की होगी नियुक्ति

हरियाणा के सीएम नायब सैनी की सरकार में नए साल पर कई नए चेहरों की एंट्री होगी। चुनाव में पार्टी को जीत का सेहरा बांधने वाले नेताओं को बोर्ड, निगमों के अध्यक्ष और चेयरमैनी दी जाएगी। जनवरी में इसकी शुरूआत सीएम नायब सैनी खुद करेंगे। इसे लेकर सीएम आफिस द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली से भी इनके नामों पर मंथन सीएम के साथ हो चुका है। जल्द ही इसको लेकर सीएम के द्वारा इन नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

प्रॉपर्टी होगी महंगी

सरकार ने राज्य में विभिन्न संभावित रियल एस्टेट इलाकों के एक्सटरनल डेवलपमेंट चार्च को 2025 तक 20 फीसदी और 2026 से हर साल 10 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस फैसले से रियल एस्टेट डेवलपमेंट की कॉस्ट बढ़ने की संभावना है, जिससे खरीदारों के लिए प्रॉपर्टी महंगी हो सकती हैं। सरकार का ये फैसला 1 जनवरी 2025 से 20 फीसदी की एकमुश्त वृद्धि को मंजूरी दी। उसके बाद हर साल 1 जनवरी से 10 फीसदी इजाफे पर मुहर लगाई है। 10 फीसदी सालाना ईडीसी वृद्धि से पूरे राज्य और विशेष रूप से गुरुग्राम में डेवलपर्स और एंड यूजर्स पर बड़ा वित्तीय बोझ पड़ेगा।

प्रदेश के एकमात्र एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान

हरियाणा के एकमात्र हिसार एयरपोर्ट जल्द देश के 5 राज्यों से जुड़ने जा रहा है। अगस्त में हिसार से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ानों को लेकर एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एक समझौता हुआ है। प्रदेश के लोग जल्द ही हिसार से उड़ान भर सकेंगे। हिसार में हरियाणा का पहला इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट बन रहा है। हरियाणा सरकार ने इसका नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा। इस एयरपोर्ट पर रनवे, कैट आई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है

कर्मचारियों को मिलेंगे 5 लाख रुपए

हरियाणा में नए साल से राज्य के कर्मचारियों के लिए मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा। हरियाणा सरकार ने इसकी सीमा में 25% की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और इसके तहत ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए से बढ़कर 25 लाख रुपए हो जाएगी।
सीएम नायब सैनी ने हाल ही में हुई कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर जल्द होगा फैसला

हरियाणा में अभी तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है। कांग्रेस की गुटबाजी के कारण अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है, लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही हरियाणा में संगठन के साथ ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला हो जाएगा। अभी तक नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गीता भुक्कल, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई और अशोक अरोड़ा का नाम चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Borewell News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बोरवेल में फंसी बच्ची को बचाने के प्रयास जारी : जिला कलेक्टर