आज मिलेगी गर्मी से राहत, 23 और 24 मई काे बारिश की संभावना

0
348
Weather
Weather

आज समाज डिजिटल, Haryana Weather Updates : आज मिलेगी गर्मी से राहत पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। रविवार को होने वाली रविवार देर रात धूल भरी आंधी और बारिश होने की वजह से आज मौसम सुहावना बना हुआ है। आज भी बारिश के असर बने हुए है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश भी देखने को मिली। आज का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मई के महीने में यह पहली बार है कि तापमान में गिरावट पाई गई है। साथ ही 23 और 24 मई काे भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश, धूलभरी हवाओं और गरज-चमक की संभावना है। 25 मई को भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर दिखेगा। अगले दिन 26 मई से मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा और अधिकतर स्थानों पर धूप खिल जाएगी।

यह रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

Haryana Weather Updates on 23 May 2022
Haryana Weather Updates on 23 May 2022
  • सोमवार यानि 23 मई को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना भी है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है।
  • मंगलवार यानि 24 मई को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।
  • बुधवार यानि 25 मई को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
  • वीरवार यानि 26 मई को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल