Haryana Weather Update हरियाणा में अगले तीन दिन बारिश के आसार

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

Haryana Weather Update : हरियाणा में अगले तीन दिन है। जी हां, इन तीन दिनों में मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग का मानना है कि 2 और 3 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

2 व 3 मार्च को हवा व गरज के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खीचड़ (Dr. ML Khichad) ने कहा कि राज्य में 4 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की सम्भावना है। आंशिक प्रभाव आज रात से ही दिखाई देगा (Haryana Weather Update) तथा 2 व 3 मार्च को हवा व गरज के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी व बारिश के आसार रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार महेंद्रगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, (Haryana Weather Updateरेवाड़ी, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, रोहतक, कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला सहित चंडीगढ़ के 25 से 50% हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर तेज बरसात और ओलावृष्टि भी संभव है।

Also Read :  70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद