Haryana Weather Update,चंडीगढ़: हरियाणा में अबकी बार आधा मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी कुछ खास फर्क दिखाई नहीं दे रहा है. अभी तक यहां मात्र 25% बारिश ही देखने को मिली है. 1 जून से 27 जुलाई के दौरान प्रदेश में 113.4 एमएम बारिश हुई, जबकि सामान्यतः इस अवधि के दौरान 184.9 एमएम बारिश होती है. प्रदेश के 16 जिलों में मानसून को लेकर हालात खराब है.

आज इन शहरों में होगी बारिश

विभाग द्वारा आज प्रदेश के तीन शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पंचकूला, कालका और नारायणगढ़ शामिल हैं. यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं कुछ इलाकों में 31 जुलाई तक के लिए बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.

अगले 4 दिन होगी बरसात

मॉनसून सीजन के दौरान जहां प्रदेश में 440 एमएम बारिश होती है, वहीं अब तक यह 25% ही हो पाई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश की कमी दूर हो सकती है. कुछ इलाकों में इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं अगले 4 दिनों में प्रदेश के कुछ जगह पर बारिश का अनुमान बताया गया है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन लाल खीचड़ बता चुके हैं कि 27 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.