Haryana Weather Report: पंचकूला और यमुनानगर सहित 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान

0
423
Haryana Weather Report
पंचकूला और यमुनानगर सहित 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Weather Report, चंडीगढ़: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें दो जिले (पंचकूला और यमुनानगर) ऐसे हैं जिनमें भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। इनके अलावा अंबाला, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। घग्गर नदी डेंजर लेवल तक पहुंच गई और रोहतक के खेतों में इसका पानी घुस गया है।

सोनीपत : यमुना में गैस की पाइपलाइन लीक

सोनीपत में गांव घसौली के पास यमुना में गैस की पाइपलाइन लीक हो गई। गैस लीक होते ही यमुना से पानी के बवंडर उठने लगे। आसपास के इलाकों में यह देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी। प्रशासन ने तुरंत पुलिस की टीमें मौके पर भेजी। मौके के हालात देखते हुए तुरंत पानीपत रिफाइनरी से बात की गई। पहले गैस का प्रेशर कम कराया गया। इसके बाद भी लीकेज कम नहीं हुई तो पानीपत और आसपास के क्षेत्रों के CNG सप्लाई रोक दी गई है।

फिलहाल घटना के  कारण का पता नहीं चल पाया है

फिलहाल गैस के अचानक लीक होने के पुख्ता कारण का पता नहीं चल पाया है। अधिकारी मान रहे हैं कि यमुना में पानी के तेज बहाव में आए पत्थर से टकराने के कारण पाइपलाइन लीक हो सकती है। मौके पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो।

तीन दिन तक कई राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत से पूर्वोत्तर व दक्षिण भारत तक देश के 22 से ज्यादा राज्यों में तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में गुरुवार को भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट और शुक्रवार को येलो अलर्ट है। 31 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

बादल फटने से, मकान गाय, बैल, भेड़-बकरियां बह गईं

शिमला के रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के कंधार गांव में मंगलवार देर रात दो बार बादल फटने से आई बाढ़ से प्राइमरी स्कूल व युवक मंडल के भवन सहित अन्य कई लोगों के मकान बह गए। गाय, बैल, भेड़-बकरियां भी बह गईं। लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook