Haryana Voting Update: तीन बजे तक 49.13 फीसदी मतदान, यमुनानगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

0
167
Haryana Voting Update: तीन बजे तक 49.13 फीसदी मतदान, यमुनानगर में सबसे ज्यादा वोटिंग
Haryana Voting Update: तीन बजे तक 49.13 फीसदी मतदान, यमुनानगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

Haryana Chunav 2024,(आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। राज्य में एक-दो जगह ईवीएम में खराबी के अलावा लड़ाई-झगड़ों की भी सूचनाएं हैं। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

गुरुग्राम में 3 बजे तक सबसे कम वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार तीन बजे तक यमुनानगर में सबसे अधिक 56.79 फीसदी वोट डाले गए। इसके बाद दूसरे नंबर पर नूंह है जहां 3 बजे तक 56.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीसरे नंबर पर पलवल में 56.02 फीसदी वोटिंग हुई है। जींद में 53.94 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक गुरुग्राम में सबसे कम 38.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। पलवल में ईवीएम में खराबी आने के बाद नई मशीन लगाई गई।

पंचकूला में कांग्रेस-बीजेपी वर्कर्स भिड़े, सोनीपत में भी विवाद

पंचकूला में कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहस हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जय श्रीराम के नारे लगाने पर कहासुनी हुई। कांग्रेस नेता चंद्रमोहन बिश्नोई की पत्नी को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उधर सोनीपत में मतदान केंद्र पर कवरिंग एजेंट बदलने को लेकर झगड़ा हो गया। वहीं एक जगह मतदान को लेकर विवाद हो गया और दौरान 2 लोगों को चोटें भी आई हैं।

रोहतक में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के आरोप

रोहतक में कांग्रेस के प्रत्याशी पर हमले के आरोप लगाए गए। यहां महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनसेवक पार्टी (एचजेपी) के प्रत्याशी व विधायक रह चुके बलराज कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धक्कामुक्की के बीच उनके कपड़े भी फट गए।

पानीपत में युवक को चाकू मारा, महेंद्रगढ़ में झड़प

पानीपत में इसराना विधानसभा के नोहरा गांव में मतदान के दौरान वोटिंग को लेकर 2 पक्ष भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक युवक को चाकू मार दिया गया। उधर महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में भी वोटिंग के बीच बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। नूंह में मतदान के दौरान इनेलो-बसपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए पथराव में 2 लोग घायल हुए हैं। स्थिति को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आला अधिकारियों ने भी इन स्थानों का दौरा किया।

हिसार में चले लात-घूंसे 

बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी मंजू चौधरी के समर्थकों ने पोलिंग बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की। वहीं हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ और हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री व नारनौंद से बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु के समर्थकों के बीच एक-दूसरे पर बोगस वोटिंग कराने के आरोप में तीखी झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।

फतेहाबाद व जींद में भी मामूली विवाद

फतेहाबाद में मतदान केंद्र पर बसपा और इनेलो उम्मीदवार की प्रिजाइडिंग अफसर के साथ कहासुनी हो गई। आरोप लगाया गया कि बीजेपी की उम्मीदवार देवेंद्र बबली के भाई मनोज को बिना अनुमति पोलिंग बूथ के अंदर जाने दिया गया। वहीं जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत के बाद बीजेपी उम्मीदवार योगेश बैरागी जब मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और इस दौरान एक-दूसरे के बीच धक्कामुक्की हो गई।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए