Haryana Vigyan Ratna Award : हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों हेतु वैज्ञानिकों से आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई अंतिम तिथि

0
129

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Vigyan Ratna Award, पानीपत : हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा विभाग के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2023 के लिए हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार तथा हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कारों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से अधिक की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को जबकि हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार 40 वर्ष से कम की आयु वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों को दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से जुड़े दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी  डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडीएसटीडॉटहाईयरएडुएचआरवाईडॉटएसीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook