प्रदेश में खाली पड़े प्रिंसिपल व हेडमास्टर के पद प्रमोशन से भरे जाएंगे, PGT भर्ती प्रक्रिया जारी, TGT की जल्द

0
384
Haryana Vidhansabha Winter session

आज समाज डिजिटल, Haryana Vidhansabha Winter session  : हरियाणा विधानसभा में 3 दिन चले शीतकालीन सत्र में सरकार के कई मंत्रियों ने अनेक मुद्दे रखे और विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा भी। वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि शिक्षा विभाग में खाली चल रहे पदों को प्रमोशन और नई भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल के 571 और हेडमास्टर के 302 पद खाली हैं। इनको प्रमोशन के माध्यम से भरा जाएगा और इसके लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। इसके अलावा, विभिन्न विषयों के पीजीटी पदों के लिए 3863 पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला को पत्र भेजा गया है।

7471 टीजीटी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को भेजने का मामला प्रक्रियाधीन है। इन पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, 877 पीजीटी और 5624 टीजीटी पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लिखा जा चुका है। 952 पीआरटी के बाद भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के सभी 14223 राजकीय विद्यालयो में 1871 प्राचार्य कार्यरत हैं, जबकि 742 मुख्याध्यापकों सहित 89696 अध्यापक विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। (Haryana latest news)

2023-24 तक शुरू होगा रेवाड़ी कॉलेज का निर्माण

हरियाणा के शिक्षा मंत्री (Education Minister) कंवर पाल ने कहा राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी (लड़के) के भवन निर्माण के लिए 8 एकड़, एक कनाल, 8 मरला भूमि ग्राम लिसाना में चिह्न्ति की गई है। भूमि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम स्थानातंरण हो जाने के बाद महाविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रक्रिया वर्ष 2023-24 तक शुरू हो जाएगी। कॉलेज भवन के निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति विभाग द्वारा दी है। रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीवी राव के सवाल पर शिक्षा मंत्री सदन में जवाब दे रहे थे। (Haryana news)

जींद में नहर पर बनाया जाएगा छठ पूजा घाट

हरियाणा के कृषि एवं जेपी दलाल ने कहा कि जींद शहर में नहर पर छठ पूजा के लिए घाट बनाया जाएगा। विधायक कृष्ण मिड्डा के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि जींद शहर में नहर की पटरी को वहां की स्थानीय निकाय पक्का कर सकती है इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग से एनओसी दिला दी जाएगी।

तरावड़ी में अनुसंधान केंद्र फिलहाल नहीं

तरावड़ी में अनुसंधान केंद्र खोले जाने के प्रस्ताव पर सरकार दोबारा विचार करेगी। फिलहाल उपयुक्त भूमि की अनुपलब्धता के कारण मुख्यमंत्री द्वारा 22 जुलाई 2022 को आगामी आदेश तक इसे स्थगित कर दिया गया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि 9 अगस्त 2015 को सीएम ने यह घोषणा की थी। ‘पृथ्वीराज चौहान स्मारक’ के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल जीटी रोड तरावड़ी से तीन किलोमीटर दूर स्थित है और इस स्थल की कनेक्टिविटी किसी अच्छी सड़क से नहीं है

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

ये भी पढ़ें : वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook