Haryana Vidhansabha Election, सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां रफ्तार पकड़ रही है. जैसे- जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सूबे की राजनीति में रोज नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की राजनीति में विशेष पैठ रखने वाले चौटाला परिवार में भी अलग ही सियासी खेल खेला जा रहा है. कल तक एक- दूसरे को कोसने वाले चौटाला परिवार के सदस्य आज एक- दूसरे के साथ जुगलबंदी कर जीत का जुगाड़ बिठा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए चौटाला परिवार में एकजुटता का माहौल बना हुआ है. हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले आदित्य चौटाला INLD में शामिल हो चुके हैं और वो डबवाली से चुनाव लडेंगे. वहीं, डबवाली से JJP की टिकट पर दिग्विजय चौटाला मैदान में उतर चुके हैं और उन्होंने रानियां हल्के से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से मदद मांगी है.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक़, डील हुई है कि रणजीत चौटाला डबवाली में दिग्विजय और उचाना हल्के में दुष्यंत चौटाला की मदद करेंगे. बदले में JJP रानियां विधानसभा पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी और रणजीत चौटाला की मदद की जाएगी.
रानियां हल्के से बीजेपी की टिकट नहीं मिलने पर रणजीत चौटाला ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है. इस सीट पर INLD की ओर से अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला भी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर दादा- पोते के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसे हल्के की जनता का आशीर्वाद मिलता है या फिर इनकी खींचतान में कोई तीसरा बाजी मार ले जाएगा.
डबवाली विधानसभा सीट पर INLD की ओर से बीजेपी छोड़कर आए आदित्य चौटाला चुनाव लडेंगे, जबकि JJP की टिकट पर दिग्विजय चौटाला को चुनावी रण में उतारा गया है. आदित्य ने पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. अब आदित्य चौटाला को सामने देख दिग्विजय चौटाला ने दादा रणजीत चौटाला से मदद मांगी है.
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…