Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा बदलाव, 1 अक्टूबर को ही होगा मतदान

0
186
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा बदलाव, 1 अक्टूबर को ही होगा मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में नहीं होगा बदलाव, 1 अक्टूबर को ही होगा मतदान

Haryana Vidhan sabha Chunav, चंडीगढ़: हरियाणा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. चुनाव आयोग के हवाले से सूत्रों द्वारा यह जानकारी दी गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर आयोग की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पूर्व आधारित कार्यक्रम के अनुसार ही अधिकारियों को चुनाव करवाने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.

छुट्टियों का दिया गया था हवाला

बता दें कि BJP, इनेलो समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा आयोग को चुनावी रूपरेखा को बदलने के विषय में पत्र लिखकर मांग की थी. इन दलों द्वारा छुट्टियों का हवाला दिया गया था और मांग की गई थी कि मतदान से पहले और बाद में छुट्टियां हैं. इन दिनों में लोग घूमना पसंद करते हैं. ऐसे में मतदान पर इसका असर पड़ सकता है. इसलिए मतदान की तारीख में बदलाव किया जाए.

कांग्रेस ने की आयोग से ये मांग

दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गया कि बीजेपी सरकार 1 अक्टूबर को चुनाव टालने की कोशिश कर रही है, जिससे पता लगता है कि राज्य में उनकी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है. वह चुनाव हार रही है. इसीलिए चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर रही है. बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को मतदान की तारीखों को आगे न बढ़ने अनुरोध किया था.