135 किलोमीटर होगी हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: जल्द ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। इस रेलवे लाइन के निर्माण से दोनों राज्यों के बीच सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक बोझ भी कम हो जाएगा। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर है। जिसके तहत हरियाणा में 48 किलोमीटर और यूपी में 87 किलोमीटर ट्रैक बिछाने की योजना है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों की साझेदारी की वजह से ईओआरसी प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई थी, इसके अलावा प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दे दी गई है।
शहरी आबादी से बाहर बनाया जाएगा रेलमार्ग, इन जिलों से होकर गुजरेगा
ऐसा कहा जा रहा है कि इस रेलमार्ग को शहरी आबादी से बाहर बनाया जाएगा। पहले इसे गाजियाबाद शहर के भीतर लाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसे बाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर बनाने का फैसला लिया गया है। यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद बागपत, गौतमबुद्धनगर फरीदाबाद और सोनीपत जैसे जिले भी कवर होंगे।
पूरे कॉरिडोर पर होंगे 15 रेलवे स्टेशन
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन होंगे। जिनमें दोनों राज्यों के 6-6 स्टेशन शामिल होंगे। हरियाणा के स्टेशन मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान, फतेहपुर बिलौच इन स्टेशनों के जरिए गाजियाबाद नोएडा बागपत सोनीपत और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी पढ़ें : US-China Tariff Conflict : व्यापार के लिए बीच का रास्ता निकाले अमेरिका : चीन