Haryana Uday programme : सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने किए जनसंवाद कार्यक्रम

0
366
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह।
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह।
  • अटेली विधायक सीताराम यादव रहे मौजूद
  • विभिन्न सड़क मार्गों का किया उद्घाटन
  • सरकार पीपीपी से योजनाओं व सेवाओं का दे रही लाभ : चौधरी धर्मबीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday programme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आज जिला महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास, करीरा, पाथेडा, खेड़ी व नौताना में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उनके साथ अटेली विधायक सीताराम यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी मौजूद थे।

इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने गांव भोजावास से मानपुरा तक 85 लाख रुपए की लागत से बनी 2800 मीटर की सड़क, गांव भोजावास से बेवल तक 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनी 4 किलोमीटर लंबी सड़क, गांव पाथेडा से कैमला तक 65 लाख 32 हजार की लागत से बनी 1900 मीटर की सड़क व गांव नौताना से बालरोड तक एक करोड़ की लागत से 1300 मीटर की सड़क सहित चार सड़क मार्गों का उद्घाटन किया।

गांव नौताना में एचआरडीएफ स्कीम के तहत सुमेर के प्लांट से विक्रम ऑयल मील तक गली का उद्घाटन, एफएफसी स्कीम के तहत सत्य प्रकाश के प्लांट से ब्रह्म प्रकाश के प्लांट तक गली का उद्घाटन व एमपी लेड स्कीम के तहत जोहड़ पर टीन शैड का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, श्मशान घाट, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके।

सांसद ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को पारदर्शी तरीके से योजना व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार ब्रह्मप्रकाश, बीडीपीओ अरुण, बीएंडआर एक्शन अश्वनी कुमार, भोजावास मंडल अध्यक्ष मामन सिंह, निगरानी कमेटी के पूर्व संयोजक मुन्नीलाल शर्मा, भोजावास गांव की सरपंच ओमलता देवी, गांव करीरा की सरपंच सपना, गांव पाथेडा की सरपंच मीनू देवी, गांव खेड़ी का सरपंच पंकज के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व गांवों के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Kaithal News : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई पुरुष व महिला पुलिस कंपनियों की पुलिस लाइन में हुई ड्रिल

यह भी पढ़े  : Jain Shwetambar Mahasabha : जगत गुरु हीर सूरीश्वर महाराज की पुण्य तिथि मनाई

Connect With Us: Twitter Facebook