Haryana Uday Programme : ड्रग फ्री हरिणाया के संदेश के साथ आज जिला में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन

0
229
ड्रग फ्री हरिणाया
ड्रग फ्री हरिणाया
  • पूरे जिले को कवर करने वालों में से एक को दी जाएगी साइकिल
  • उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर करवाएं पंजीकरण
  • जिला महेंद्रगढ़ में रहेगी पूरी जन भागीदारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस)
  • आज शाम महेंद्रगढ़ में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday Programme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशे से मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन (साईकिल रैली) 9 सितंबर को जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश करेगी। इस साइक्लोथॉन का रेवाड़ी जिला की सीमा पर पड़ने वाले गांव कोटिया में जन भागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। साइक्लोथॉन के लिए पंजीकृत युवाओं में से जो युवा पूरे जिले को कवर करेगा उसे एक साइकिल दी जाएगी। एक से अधिक संख्या होने पर यह ईनाम ड्रा के माध्यम से निकला जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिक से अधिक जन भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। जिला महेंद्रगढ़ के हर नागरिक को आने वाले साइकिलिस्ट मेहमानों का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथॉन को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने करनाल शहर से एक सितंबर को ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश के साथ रवाना किया था। ‘एक साईकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम’ की थीम पर चल रही यह यात्रा आगामी 25 सितंबर को करनाल में संपन्न होगी।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना पंजीकरण करवाएं है। इसके बाद वे ई-सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि दोपहर को यह यात्रा कोसली से महेंद्रगढ़ जिला में प्रवेश करेगी। जिला के गांव कोटिया में भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कनीना होते हुए महेंद्रगढ़ पहुंचेगी। पूरे रूट पर ये साइकिलिस्ट ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देते हुए चलेंगे। रात्रि को महेंद्रगढ़ शहर में इनका विश्राम होगा। इस उपलक्ष में महेंद्रगढ़ राजकीय कॉलेज के सभागार में हरियाणा के जाने-माने कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए सभी नागरिक आमंत्रित हैं।

डीसी ने बताया कि 10 सितंबर को राव तुलाराम चौक से सुबह सात बजे साइक्लोथॉन (साईकिल रैली) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके बाद यह सतनाली होते हुए गांव श्यामपुरा से जिला चरखी दादरी में प्रवेश करेगी।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 9 September 2023 : इन राशि वालों की किस्मत आज देगी साथ, मिलेगी भरपूर कामयाबी

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook