Haryana Uday Program : भोजावास में जन संवाद कार्यक्रम आज

0
299
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह।
  • हरियाणा उदय कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday Program , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को सांय 4 बजे खंड कनीना के गांव भोजावास में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए कैंप का का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सांय 5:30 बजे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को भोजावास में मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान मेलों की तरह सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें निरोगी स्वास्थ्य, परिवार पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित, स्वामित्व, मनरेगा के जॉब कार्ड बनाने, बुढ़ापा पेंशन एवं परिवार उत्थान के तहत प्रार्थना पत्र स्वयं सहायता समूह आदि की स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके बाद सांय 5:30 बजे अम्बेडकर भवन भोजावास में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें : Successful Landing Of Chandrayaan-3 : चन्द्रयान-3 का सफलतापूर्वक चांद पर उतरना देश के लिए बड़े ही गर्व की बात: प्रो. रामबिलास शर्मा

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 August 2023 : मेष राशि के लोग अपने अधीनस्थों से काम कराने में सफल रहेंगे, बाकी पढ़ें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook