Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Uday Program,पानीपत : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भापरा के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में किवाना स्कूली बच्चों व कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दे लोगों को मंत्रमुग्ध मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे व कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग में सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं को लोगों के सामने रखा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सावन के महत्व को लेकर महिलाओं द्वारा तीज जैसा उत्सव स्कूल परिसर में दिखाई दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में लोगो को जागरूक किया।
  • सांस्कृतिक प्रस्तुति  कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही
  • छात्राओं ने तीज उत्सव मना, सावन की छटा बिखेरी

विभाग नशे के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है

इस मौके पर कृषि विभाग शिक्षा विभाग की और से अधिकारियों ने जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं हरियाणा सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विभाग के लोगों ने अवगत कराया। कार्यक्रम में नारकोटिक विभाग के उप निरीक्षक संदीप ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा किस तरह से युवाओं को गलत दिशा की तरफ ले जा रहा है। उसके लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है।
उन्होंने बताया कि विभाग नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि वे जहां भी उन्हें संदेह लगे कि नशे का व्यापार हो रहा है पुलिस प्रशासन को तुरत सूचना दें। इस मौके पर अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी विभाग से जुड़ी जानकारियां लोगों के साथ सांझा की। डीएसपी सतीश गौतम ने पुलिस पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पुस्तकें भी वितरित की।