NUH NEWS : तावडू के गांव गुरनावट में हुआ हरियाणा उदय  आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

0
130
नूंह न्यूज (आज समाज) आदर्श गर्ग :  ब्लॉक तावडू के गांव गुरनावट में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन  जिला प्रशासन की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम तावडू संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
संजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना और प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना तथा एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समुदाय बनाना है जो अपने निवासियों की जरूरतों के प्रति उत्तरदायी है। गांव के लोगों ने हरियाणा उदय कार्यक्रम में  गांव में बिजली व पानी , गांव के आम रास्तों, तालाबों की स्थिति , लोगों के लिए परिवहन के साधन  आदि समस्याओं को प्रमुखता से जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के समक्ष रखा। संजीव कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन के स्तर पर होगा उनका समाधान जल्द कर दिया जाएगा ।
जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी गांव  जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे ताकि ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।  उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। गांव के लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी बात को मजबूती से रखा और जिला प्रशासन के अधिकारियों से इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने की बात मजबूती से रखी।
इस अवसर पर छात्रों ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया एसडीएम संजीव कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र जिन्होंने पौधा लगाया है वह सभी अपने पौधे का पालन पोषण कर उसे एक बड़ा पेड़ बनाएं ताकि पेड़ हमेशा ऑक्सीजन दे सके और पर्यावरण को दूषित होने से बचा सके। इस कार्यक्रम में आबिद हुसैन, उपमण्डल अभियन्ता, जनस्वास्थ्य विभाग,नरेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, तावडू, अरसद सरपंच, ग्राम पंचायत गुरनावट आदि ने भाग लिया ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.