Haryana Uday : डीसी मोनिका गुप्ता ने किया पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले का शुभारंभ

0
238
आईटीआई में विद्यार्थियों को संबोधित करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता ।
आईटीआई में विद्यार्थियों को संबोधित करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता ।
  • तकनीकी शिक्षा पर सरकार का विशेष फोकस : उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार युवाओं का कौशल विकास करने के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है। रोजगार मेले भी इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। शिक्षा व तकनीकी कोर्स ही रोजगार के माध्यम होते हैं। इन दोनों पर सरकार का विशेष फोकस है। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज नारनौल आईटीआई में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

रोजगार मेले में 400 युवाओं ने कराया पंजीकरण

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित इस मेले में 400 युवाओं ने पंजीकरण करवाया। समाचार लिखे जाने तक युवाओं के चयन की प्रक्रिया जारी थी।

उन्होंने कहा कि यहां से कंपनियों को अच्छी प्रतिभा मिलेगी। युवाओं की मेहनत रंग ला रही है‌। डीसी ने कहा कि युवा स्वरोजगार की तरफ भी आगे बढ़ें। सरकार का फोकस इंटरप्रेन्योरशिप पर है‌। इसके लिए कम दर पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है। ऐसे में युवा लघु उद्योग की तरफ भी आगे बढ़ें।

उन्होंने कहा कि जिस संस्था के पास आउट बच्चों को उसी संस्था में रोजगार के लिए साक्षात्कार का मौका मिले और रोजगार मुहैया हो तो उस संस्था की इमेज भी बनती है। आईटीआई में ही बच्चों को मौका मिलना अच्छे संकेत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जिस भी कंपनी में उन्हें रोजगार मिले वहां पर पूरी मेहनत के साथ कार्य करें। जो इंसान सच्चे दिल से मेहनत करता है उसे उसका फल जरूर मिलता है। ऐसे में युवा पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करें।

इस मौके पर विनोद श्यामपुरिया ने डीसी को बताया कि उन्होंने 1996 में यहीं से आईटीआई पास की थी। इसके बाद गांव में ही अलमारी आदि का उधोग लगाया हुआ है। इस पर डीसी ने कहा कि अन्य युवा भी इनसे प्रेरणा लें।

इस रोजगार मेले में जेबीएम ग्रुप फरीदाबाद, एमबीजी इंटरनेशनल सतनाली, सोना कॉमस्टार मानेसर, ऐसीन ऑटोमोटिव रोहतक, रैन एनएसके बावल, ल्यूमैक्स बावल, सन बिम लाइट वेट टिन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, पीएलएस सिक्योरिटी मानेसर व धूत ट्रांसमिशन कंपनियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल विनोद खनगवाल, जीआई सुनील यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook