Haryana Uday : नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत पुलिस ने गांव पाली में कराया क्रिकेट मैच का आयोजन

0
159
खिलाड़ियों से परिचय करते मुख्य अतिथि डीएसपी रणबीर सिंह।
खिलाड़ियों से परिचय करते मुख्य अतिथि डीएसपी रणबीर सिंह।
  • नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी – डीएसपी रणबीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश सरकार की “हरियाणा उदय” मुहिम के अंतर्गत चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में आज सोमवार की शाम को गांव पाली महेंद्रगढ़ के खेल मैदान में जिला पुलिस की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

पुलिस द्वारा जिले में “हरियाणा उदय” मुहिम के तहत नशा विरोधी अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आज गांव पाली में पुलिस की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी रणबीर सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान गांव के सरपंच व मौजीज व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद रहे। गांवों के लोगों ने डीएसपी का स्वागत किया। इसके पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है।

नशे के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही अपराध का कारण भी बनता है। उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई नशीले पदार्थ का धंधा कर रहा है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना मोबाइल नंबर 7056606130 पर दें। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। गांव के सरपंच ने भी युवाओं को जागरूक किया और नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद क्रिकेट मैच का आरंभ किया गया। जिसमें एक तरफ गांव पाली की टीम तथा दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस की टीम के बीच क्रिकेट मैच कराया गया। गांव पाली की टीम ने मैच में जीत हासिल की, जीतने वाली टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा खेल में भाग लेने वाले युवाओं को “हरियाणा उदय” मुहिम की टी–शर्ट भी वितरित की गई।

इस अवसर पर डीएसपी ने सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें।

एसपी नितीश अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ भी जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशा तस्करों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की हरियाणा उदय मुहिम के तहत आज गांव पाली महेंद्रगढ़ में जिला पुलिस द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आमजन का मेल मिलाप बना रहे। आमजन का प्रशासन के प्रति तालमेल बना रहे।

संप्रदायिक सद्भावना का उद्गम हो ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोगों में प्रेम भाव बना रहे। उन्होंने कहा खेल के माध्यम से युवाओं को खेल की तरफ जागरूक करना है और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना है। ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 12 September 2023: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Brahma Kumaris Institute : जब हम खुद खुश रहेंगे तभी शांति पत्रकारिता के बारे में सोच पाएंगे : डा परीन सोमानी

Connect With Us: Twitter Facebook