Haryana Uday : ‘हरियाणा उदय’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

0
186
करनाल उपायुक्त अनीश यादव
करनाल उपायुक्त अनीश यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Uday, करनाल, 6जुलाई, इशिका ठाकुर : 
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने ‘हरियाणा उदय’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृखला शुरू करने के लिए अलग-अलग विभागों को अपनी भागीदारी निभाने और कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा के खिलाफ, पौधारोपण, स्वच्छ भारत मिशन आदि थीम पर युवाओं में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

उपायुक्त अनीश यादव ने नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने के लिए भी कहा

जिला उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में जल्द ही बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। बरसात का मौसम पौधे लगाने के लिए सबसे उपयुक्त समय है। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उपयुक्त कदम है। उन्होंने नशा मुक्त व नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए बेहद घातक है। इसके दुष्परिणाम के संबंध में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना चाहिए।

डीसी अनीश यादव ने जिला की सामाजिक संस्थाओं को भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, नगराधीश अमन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा खत्री, डीएसपी नायब सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Agriculture and Farmers Welfare Department : कीटनाशक फैक्ट्रियों का किया गया औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Karnal Accident Case : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook