Haryana Roadways Bus, चरखी दादरी: हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा गांवों से शहरों के कालेजों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बसों के संचालन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में चरखी दादरी रोडवेज डिपो ने छात्राओं की मांग को पूरा करते हुए बौंद- दादरी रूट पर स्पेशल बस संचालित करने का फैसला लिया है.

ये रहेगा टाइम- टेबल

इस बस के संचालन से एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं को फायदा पहुंचेगा. यह बस बौंदकलां से सुबह 8:50 बजे रवाना होकर विभिन्न गांवों से होते हुए चरखी दादरी पहुंचेगी. इस बस में केवल छात्राएं ही सफर कर सकेंगी.

इन गांवों की छात्राओं को मिलेगी सुविधा

बता दें कि बौंदकलां समेत उण, सांजरवास, सांवड़, हिंडोल, सौंप, कासनी, लांबा, कोहलावास, मिसरी, कमोद व रावलधी की छात्राएं स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने प्रतिदिन चरखी दादरी आती हैं. सुबह के समय छात्राओं और अन्य यात्रियों के लिए एक ही बस संचालित हो रही थी, जो यात्रियों की संख्या के लिहाज से नाकाफी थी. इसीलिए छात्राएं लंबे समय से उनके लिए विशेष बस चलाने की मांग कर रही थी. यह व्यवस्था अब जाकर परवान चढ़ी है.