Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल

0
192
Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल
Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल

Haryana Train Accident : इशिका ठाकुर। करनाल। 2 जुलाई को सुबह हरियाणा के करनाल (Karnal) में एक बड़ा हादसा हो गया जहां करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन (Taraori Railway Station) पर चंडीगढ़ से दिल्ली (Chandigarh to Delhi) की तरफ जा रही मालगाड़ी से 8 डिब्बे अचानक रेल से गिरकर पटरी पर बिखर गए जिसके चलते दोनों तरफ की रेलवे लाइन (Railway Line) बाधित हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पटरी पर बिखरे हुए कंटेनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 5:00 के आसपास की बताई जा रही है। जहां चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ रेल गाड़ी जा रही थी और अचानक ही मालगाड़ी से 8 डिब्बे रेलवे लाइन पर गिर गए जिसके चलते रेलवे लाइन और बिजली लाइन के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जिसके चलते दोनों साइड से रेलवे को कई घंटे के लिए रोका गया है। यह रेलवे लाइन दिल्ली से चंडीगढ़ और अमृतसर की तरफ जाती है, इस हादसे में गनीमत यहां रही कि इसमें किसी इंसान की आहत होने की कोई खबर नहीं है।

Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल
Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल

फिलहाल रेलवे पुलिस (Railway Police) और रेलवे कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं जो कंटेनरों को रेलवे लाइन से हटाने का काम कर रहे हैं। इस हादसे की वजह से रेलवे लाइन दोनों तरफ से बाधित हो गई थी।

आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि जैसे ही वह घरों में मौजूद थे, उनको गड़गड़ाहट की आवाज आई और बाहर आकर देखा तो रेलवे लाइन पर कहीं कंटेनर बिखरे हुए थे। उन्होंने बताया कि करीब 1 किलोमीटर तक यह कंटेनर गिरे हुए थे। मौके पर पहुंचे हरियाणा पुलिस (haryana police) के जवान ने कहा कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि किसी की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अगर साथ में से कोई ट्रेन गुजर रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि यह एक व्यस्त रेलवे लाइन है।

रेल हादसे के करीब 7 घंटे बाद विभाग ने दिल्ली-अंबाला रूट को ठीक कर करीब 7 घंटे बाद बहाल कर दिया है। ट्रैक को ठीक करने के बाद करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर रूट का ट्रायल किया उसके बाद रेलो की आवाजाही शुरू की गई।

अंबाला से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा है। अंबाला से दिल्ली रेल लाइन की अभी रिपेयरिंग करने में समय लग गया। इस रूट पर ट्रेनों को 11 घंटे के बाद बहाल किया गया है।

Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल
Haryana Train Accident : दिल्ली-अंबाला रूट 7 घंटे बाद बहाल

मालगाड़ी का एक्सल टूटने से हुआ हादसा Haryana Train Accident

अभी तक की जांच में सामने आया है कि करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी का एक्सल टूट गया। जिसके चलते जोर का झटका लगा और करीब आठ कंटेनर ट्रैक पर जा गिरे।

ये कंटेनर करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में बिखरे हुए थे। कंटेनर के गिरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गईं थी।

इतनी ट्रेनें प्रभावित Haryana Train Accident

इस रूट पर 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद कर दी गर्इं। 38 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं जो प्रभावित हुई हैं। Haryana Train Accident

यह भी पढ़ें : Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी