हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया परिणाम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के पंजाबी टीजीटी का अंतरिम परिणाम जारी कर दिया है। आयोग अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के जरिए 104 पदों पर भर्ती करेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन भर्तियों के लिए अप्रैल 2023 में विज्ञापन जारी किया था।
आयोग ने इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता पंजाबी, बीएड, डीएड, एचटीईटी या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक स्नातक डिग्री रखी थी। इन पदों के लिए आॅनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रारंभिक तिथि 18 सितंबर 2023 थी। अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2023 थी। टीजीटी पंजाबी पद के लिए 9300 रुपये से 34800 रुपये + 4600 रुपये दिए जाएंगे। टीजीटी पंजाबी के लिए 104 पद भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, हिसार रहा सबसे ठंडा