Haryana News : सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड

0
87
Haryana News : सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड
Haryana News : सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड

कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित की गई थी योनेक्स सनराइज 77वीं इंटर स्टेट-इंटर जोनल और 86वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित योनेक्स सनराइज 77वीं इंटर स्टेट-इंटर जोनल और 86वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 में हरियाणा की सीनियर महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर खिताब अपने नाम किया। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह एवं बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

दूसरी लड़कियों को करेगी प्रेरित

अजय सिंघानिया ने बताया कि बेंगलुरू में 18 व 19 दिसंबर तक आयोजित इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक उपलब्धि हरियाणा की अन्य लड़कियों को भी बैडमिंटन खेल में आगे आने के लिए प्रेरित करेगी। ताकि अन्य लड़कियां भी खेल के लिए प्रोत्साहित होकर खेल पाएं और अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम